कटिहार: बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के अग्निवीर भर्ती को लेकर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा होना तय है। पूर्णिया रैली को लेकर कटिहार में कैंप कर रहे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहकारिता मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की गुरुवार को जुबान फिसल गई। रैली जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद उन्होंने सेना की अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

यहां देखे विडियो मंत्री ने क्या कहा….

https://twitter.com/AHindinews/status/1628721126322089986?t=M4l5XmaSreexTyZ27sBDAA&s=19

प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश में साढ़े आठ साल बाद हिजड़ों की फौज खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना का प्रस्ताव लाने वाले को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। मंत्री ने कहा कि आठ वर्ष में कई सेना अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अग्निवीर के लिए भी सेना में चार साल का ही अवसर दिया गया है। आखिर चार साल में वे क्या जानेंगे व क्या सीखेंगे।

सेवानिवृत्त होने के बाद अग्निवीरों की शादी की उम्र हो जाएगी। लड़का क्या करता है, लड़की पक्ष से पूछे जाने पर आखिर क्या जवाब देंगे। शादी की उम्र में ही सेवानिवृत्ति यह हास्यास्पद है। देश के युवाओं के साथ अग्निवीर योजना घिनौने मजाक से कम नहीं है। मंत्री ने कहा कि हिजड़ा शब्द का उपयोग उन्होंने इसी संदर्भ में किया है।

उन्होंने कहा कि देश की सेना से टक्कर लेने की हिम्मत दुश्मन देश में नहीं है। हमारी सेना ताकतवर है, लेकिन अग्निवीर के भरोसे कोई क्या उम्मीद कर सकता है।

सेवा की जो अवधि निर्धारित की गई है, उतना समय तो किसी सैनिक को दक्ष बनाने में; ट्रेनिंग में लग जाता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अग्निवीर योजना से प्रधानमंत्री आखिर कौन सा बदलाव लाना चाहते हैं, यह समझ से परे है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...