VIDEO: वन्य जीव संरक्षण में भागीदारी देने आज पहुंचेंगे 12 विदेशी चीते मेहमान, CM शिवराज सिंह चौहान कराएंगे कूनो नेशनल पार्क में शामिल

नई दिल्ली । देश के पर्यावरण संतुलन की दिशा में भारत सरकार हर दिन एक से बढ़कर एक कदम उठा रही है। देश के वन्य-जीव संरक्षण के इतिहास में शनिवार को एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आ रहे हैं. ये चीते पर्यावरण संतुलन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देंगे। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दक्षिण अफ्रीका से शुक्रवार को रवाना हुए 12 चीते शनिवार को भारत पहुंचेंगे. इन चीतों में सात नर और पांच मादा शामिल हैं.

मुख्यमंत्री कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे चीते

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दक्षिण अफ्रीका से लाये जा रहे 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। वन विभाग के अधिकारी के अनुसार सुबह 10 से 11 के बीच चीते एयरफोर्स के प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से 11:30 बजे तक कूनो नेशनल पार्क पहुचेंगे, जिसके बाद सीएम चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे. कूनों में नए मेहमानों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। दक्षिण अफ्रीका से चीते लाने का एक वीडियो भी सरकार ने शेयर किया है।

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा की हमारे पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों ने भारत की यात्रा शुरू कर दी है. भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान शनिवार को हमारे देश पहुंचाएगा. विदेश से आने वाले मेहमान की ये दूसरी खेप है। चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किया जाएगा. इससे पूर्व नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. कुल मिलाकर अब इस पार्क में चीते की संख्या 20 हो जाएगी।

झारखंड में चुनाव को लेकर कल्पना सोरेन ने कह दी बड़ी बात, हेमन्त सोरेन को जरूर जेल में बंद कर दिया, लेकिन....

Related Articles

close