नयी दिल्ली । महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में हल्ला बोल कार्यक्रम में राहुल गांधी की जुबान फिसल गयी। राहुल गांधी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने महंगाई के आंकड़े रखे और इस दौरान उन्होंने आटे का भाव लीटर में बता दिया. हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधार भी ली और केजी शब्द का प्रयोग किया. लेकिन, सोशल मीडिया पर उनके भाषण का ये हिस्सा वायरल होने लगा।

दरअसल, राहुल गांधी आटे के कुछ साल पुराने दाम और आज के दाम की तुलना कर रहे थे। ठीक इसी दौरान उन्होंने किलो की बजाय लीटर बोल दिया। उन्होंने कहा कि पहले आटा 22 रुपये लीटर में था और आज 40 रुपये लीटर में बिक रहा है। बस फिर क्या था यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हो गए।इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। यहां तक कि कुछ भाजपा नेताओं से भी इसे पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की है। 

राहुल गांधी के भाषण का यह हिस्सा सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मीम्स की बाढ़ आ गई और राहुल गांधी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...