साइबर ठगी: योनो ऐप और मोबाइल हैक से लाखों की चोरी, पीड़ितों ने दर्ज कराई FIR

Cyber ​​fraud: Lakhs stolen through Yono app and mobile hack, victims file FIR

Cyber Fraud in Ranchi लगातार बढ़ता जा रहा है। धुर्वा क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार को योनो ऐप अपडेट का झांसा देकर उनके खाते से करीब 6.49 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। अनिल ने जैसे ही संदिग्ध गतिविधि देखी, उन्होंने तुरंत ऐप बंद कर नेट बैंकिंग सेवा को लॉक कराया और साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

अनिल ने बताया कि 25 जनवरी की शाम वह एसबीआई योनो ऐप से बैलेंस चेक कर रहे थे, तभी ऐप पर एक अपडेट आया। अपडेट के दौरान नेट बैंकिंग आईडी, पासवर्ड और आधार नंबर मांगा गया। अंतिम चरण में जब सीआईएफ नंबर पूछा गया, तब उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत प्रक्रिया रोक दी। इसके बाद ऑनलाइन भुगतान की जांच में पता चला कि उनके खाते से 6.49 लाख रुपये की चोरी हो चुकी थी।

इसी तरह, गुमला पथ प्रमंडल के सीनियर डिविजनल अकाउंट्स ऑफिसर सुधीर कुमार के मोबाइल को साइबर अपराधियों ने हैक कर उनके खाते से 5.50 लाख रुपये निकाल लिए। सुधीर ने बताया कि 12 दिसंबर को आंखों के इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लेने के दौरान एक अज्ञात नंबर से कॉल और व्हाट्सऐप संदेश आए, जिसमें एक एपीके फाइल डाउनलोड कराई गई। इसके बाद फोन पर लगातार OTP और लॉगिन संदेश आने लगे।

सुधीर ने किसी भी OTP का उपयोग नहीं किया, लेकिन 22 जनवरी को खाता ब्लॉक करने का अनुरोध तकनीकी कारणों से पूरा नहीं हो सका। अगले दिन बैंक शाखा में जाकर पता चला कि उनके खाते में मात्र 97 रुपये बचे हैं। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 17-23 जनवरी के बीच कुल 5.50 लाख की अवैध निकासी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close