झारखंड : हजारीबाग मेले में बड़ी चोरी…1.30 करोड़ के गहने चुराकर फरार हुए शातिर चोर
Major theft at Hazaribagh fair... Cunning thieves escape after stealing jewellery worth Rs 1.30 crore

हजारीबाग। दुर्गा पूजा की विजयदशमी के दिन हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमे में भारी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपए नगद और 1.5 करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
भुक्तभोगी कुलदीप सोनी ने केरेडारी थाना में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि चोरी के समय पूरा परिवार सलगा गांव के दुर्गा पूजा मेले में गया था। इसी दौरान चोर घर में घुसकर अलमीरा और ज्वेलरी के स्टॉक को साफ कर गए। कुलदीप के अनुसार, चोरी में 22 कैरेट के मंगलसूत्र, झुमका, टॉप्स, चैन, लॉकेट सहित लगभग 7 सौ ग्राम सोने के जेवरात और 18 कैरेट के लगभग 6 सौ ग्राम जेवरात शामिल हैं। इसके अलावा परिवार के व्यक्तिगत जेवरात जैसे हार, अंगूठी, पायल आदि भी चोरी हुए।
थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 160/2025 दर्ज की गई है। एसआई टिंकू कुमार सिंह के नेतृत्व में गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने घर के अलमीरा और टीवी स्क्रीन से फिंगरप्रिंट भी प्राप्त किए हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इतनी बड़ी चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और चिंता फैला दी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें, ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।



















