उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब…एम्स में इलाज जारी…बाबूलाल मरांडी ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए की कामना
Vice President Jagdeep Dhankhar's health suddenly deteriorated... Treatment continues at AIIMS... Babulal Marandi prayed for his better health

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार सुबह सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें एम्स के कार्डियक विभाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.
जेपी नड्डा ने एम्स का किया दौरा
उपराष्ट्रपति धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए एम्स का दौरा किया.
बाबूलाल मरांडी ने बाबा बैद्यनाथ से की प्रार्थना
वहीं उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने की खबरे मिलने के बाद झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्विट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना की है.
उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा उपराष्ट्रपति आदरणीय जगदीप धनकड़ जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई. बाबा बैद्यनाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हू
इसके अलावे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी एक्स पर लिखा भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए जाने की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ भगवती से प्रार्थना है कि धनखड़ जी जल्द से जल्द स्वास्थ्य होकर हम सभी के बीच मार्गदर्शन करें.