मुंबई। अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है। अमिताभ बच्चन, दिलीप कमार, धर्मेंद्र जैसे एक्टरों के साथ काम कर चुकी सुलोचना ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह दादर में किया जाएगा।

बता दें कि सुलोचना लाटकर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट मूवीज दी हैं. इनमें ‘कटी पतंग’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘दिल देके देखो’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्में शामिल रहीं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई मराठी फिल्मों में भी दिखीं. घर-घर में इन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की ऑनस्क्रीन मां के रोल में पहचान बनाई।

लोग इन्हें एक्टर्स की ऑनस्क्रीन मां के किरदार से ही जानते थे. इनमें ‘रेशमा और शेरा’, ‘मजबूर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने करीब 250 हिंदी और 50 मराठी फिल्मों की हैं। सुलोचना, अर्थराइटिस की बीमारी से काफी परेशान थीं। फ्री टाइम में फिल्में देखना पसंद करती थीं। साल 1988 में काम करना बंद कर दिया था. पर वह एक्टिंग को काफी मिस करती थीं. उनका कहना था कि वह अगले जन्म में भी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...