बेहद डरावनी ख़बर: पति ने बेहरमी से की पत्नी की हत्या…शव के साथ सेल्फी पोस्ट कर लिखा….’विश्वासघात की सजा’
तमिलनाडु में पति ने शक और क्रोध में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, शव के साथ पोस्ट की घिनौनी सेल्फी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोयंबटूर। तमिलनाडु के राठनापुरी थाना क्षेत्र में एक बेहद डरावनी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी बालामुरुगन ने अपनी पत्नी श्री प्रिया की हत्या कर दी और उसके शव के पास बैठकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट में उसने लिखा, “बेवफाई की सज़ा मौत है”, जो तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस के अनुसार, बालामुरुगन को पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। श्री प्रिया काम के चलते महिला हॉस्टल में रह रही थीं और अपने पति से दूरी बनाए हुए थीं।
घटना वाले दिन आरोपी हॉस्टल पहुंचा और श्री प्रिया से उसके साथ चलने की मांग की। जब उन्होंने इंकार किया, तो विवाद बढ़ गया। उसी समय बालामुरुगन ने छिपाकर रखा हुआ धारदार हथियार निकालकर हमला किया, जिससे श्री प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा और मौके से भागने की कोई कोशिश नहीं की। हॉस्टल में मौजूद लोग खून से लथपथ स्थिति देखकर दहशत में आ गए।
शव के साथ सेल्फी और सोशल मीडिया पोस्ट ने खौफ बढ़ाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालामुरुगन को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण शक बताया गया है। पुलिस अब आरोपी के मानसिक हालात, पारिवारिक विवाद और अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
यह घटना न केवल परिवार के भीतर बढ़ते तनाव और अविश्वास को उजागर करती है, बल्कि सोशल मीडिया पर अपराध के डरावने प्रयोग की भी चेतावनी देती है।









