रांची। राज्य सरकार राजधानी में लग रहे जाम और ट्रैफिक दवाब पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हर दिन हाई लेवल मीटिंग कर नए रास्ते खोजने का टास्क दिया जा रहा है ताकि लोगों के लिए आवागमन का रास्ता सुगम हो सके। इसी कड़ी में पंडरा से कांके पथ है। पूर्व में इसे सरकार द्वारा दो लेन बनाने का प्रस्ताव था जो बाद में फोर लेन कर दिया गया। पथ निर्माण विभाग ने 14 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य और चौड़ीकरण- मजबूतीकरण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इनमें छह योजनाओं को विगत कैबिनेट की बैठक से स्वीकृति दी गयी थी. रांची जिले के पंडरा से कांके रोड को जोड़ने वाले फोरलेन रोड निर्माण की स्वीकृति भी दी गयी. इसके लिए 253 करोड़ से अधिक लागत की योजना मंजूर हुई. इसके अलावा गढ़वा, चाईबासा, गिरिडीह की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. जोन्हा व सीता फॉल जाने वाली सड़क चकाचक की जायेगी।

पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि जल्द ही सारी योजनाओं पर प्रक्रिया पूरी कर काम प्रारंभ किया जायेगा. सभी सड़कें यातायात को बेहतर करने की दिशा में कार्य करेगी. यह प्रयास है कि शहरों को जाममुक्त किया जाये, इसके लिए दुमका क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इन सारे सड़कों को इस तरह स्वीकृति दी गई है की लोगो के लिए समय की बचत के साथ साथ सुगम रास्ते भी हों

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...