नयी दिल्ली। जून का नया महीना शुरू होने वाला है। 1 जून से काफी कुछ चीजों में बदलाव होने वाला है, जानिये क्या कुछ बदलाव होने वाला है।

ये गाड़ियां हो जायेगी मंहगी
वाहन खरीदने वालों के लिए जून महीना झटका दे सकता है। अगर आप जून 2023 के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं तो ये महंगा पड़ सकता है। सरकार ने सब्सिडी को घटा दिया है। अब सब्सीडी 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले ये 15 हजार रुपये kWh थी। सरकार का ये आदेश 1 जून से लागू होगा. इसका मतलब है कि 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकता है।

गैस सिलेंडर पर रहेगी नजर
हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है। पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी, हालांकि 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा था। ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं.

बैंक में ये नियम बदलेगा
RBI एक जून से एक खास अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा। इसका नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ नाम दिया गया है। आरबीआई ने इसके बारे में सभी बैंकों को सूचना दे दी है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम सेटलमेंट किया जाएगा।

सीएनजी-पीएनजी की कीमत में होगा बदलाव
हर महीने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है. अप्रैल में सीएनजी की कीमत दिल्ली एनसीआर में घट गई थीं. पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस महीने भी सीएनजी या पीएनजी के दाम में बदलाव होने की उम्मीद है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...