VEDIO: सिर्फ शादी में मिला पेट्रोल पंप और 210 बीघा ज़मीन! दूल्हे की किस्मत देख दंग रह गए लोग – वायरल वीडियो ने मचाई हलचल

VEDIO: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। शादी तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन क्या कभी किसी दूल्हे को दहेज में पेट्रोल पंप210 बीघा ज़मीन, और करीब 15.65 करोड़ रुपये नकद मिलते देखा है?

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया ये मामला इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है। वीडियो में शादी की रस्में दिखाई गई हैं और साथ ही दहेज के तौर पर दिए गए गिफ्ट्स का ज़िक्र है। बताया जा रहा है कि दूल्हे को लड़की वालों की ओर से 3 किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप, 210 बीघा जमीन और नकद करोड़ों रुपये मायरे में दिए गए।

💬 VEDIO देखने वाले यूज़र्स हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा –
“पैसा ही पैसा है अरेंज मैरिज में!”
वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा –
“भाई ये लड़का करता क्या है जो इतना दहेज मिला?”

इस VEDIO को ट्विटर (अब X) पर @Shizukahuji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1.41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

भारत में दहेज लेना-देना भले ही कानूनन अपराध हो, लेकिन कुछ जगहों पर आज भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं।

Related Articles