VEDIO: हारिस रऊफ का शर्मनाक इशारा…फाइटर जेट गिराने का ड्रामा…तो फैंस ने ही लगा दी लंका, ये वीडियो नहीं देखे तो क्या देखा…

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में रऊफ का 6-0 और प्लेन गिराने वाला जेस्चर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, भारतीय फैंस ने कोहली-कोहली के नारों से चटाई धूल।

दुबई। एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला मैदान से ज्यादा अब सोशल मीडिया पर खेला जा रहा है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते वक्त उन्होंने भारतीय दर्शकों की तरफ 6-0 का इशारा किया और हाथ से फाइटर जेट गिराने जैसी हरकत की। बस फिर क्या था, भारतीय फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।

 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदर्भ

रऊफ का यह इशारा सीधे भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा करता था। पाकिस्तान ने उस संघर्ष के दौरान दावा किया था कि उसने भारत के छह फाइटर जेट गिराए। रऊफ का मजाकिया जेस्चर भारतीय फैंस को नागवार गुज़रा और उन्होंने स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी जमकर लताड़ लगाई।

 फैंस का गुस्सा फूटा

सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा – “पाकिस्तान साबित कर रहा है कि आतंकवाद इनके खून में है।”
दूसरे फैन ने कहा – “यह हरकत देखकर ऑपरेशन सिंदूर की याद आ गई।”
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ रऊफ की निंदा की जा रही है।

 ‘कोहली-कोहली’ के नारों से चिढ़े रऊफ

मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस ने रऊफ को चिढ़ाने के लिए लगातार “कोहली-कोहली” के नारे लगाए। यह वही नाम है, जिसने मेलबर्न में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। नारों से चिढ़े रऊफ ने खुद फैंस से आवाज और तेज करने को कहा।

 बल्ले से मिला जवाब

मैदान में भी भारतीय बल्लेबाजों ने रऊफ को सबक सिखाया। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने उनकी जमकर धुनाई की। गिल ने चौके की बरसात की तो अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन जड़ दिए। बीच मैच में रऊफ लड़ाई पर उतारू हो गए, लेकिन अंपायर के दखल से मामला शांत हुआ।

 आंकड़े बेअसर रहे

हालांकि रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन उनका प्रदर्शन पाकिस्तान की हार को टाल नहीं सका। भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर सुपर-4 की पॉइंट टेबल में टॉप पर जगह बनाई, जबकि पाकिस्तान सबसे नीचे फिसल गया।

हारिस रऊफ का यह विवादित जेस्चर पाकिस्तान की फजीहत बन गया। मैदान में पिटाई, फैंस के नारों से बेइज्जती और सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ ट्रोल— सबने साबित कर दिया कि इस ‘फील्ड मार्शल’ का ड्रामा ज्यादा देर टिकने वाला नहीं था।

Related Articles