VEDIO: सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा: टोलकर्मियों की हैवानियत, मां बोलीं- बेटा फौजी है, फिर भी जानवरों जैसा सलूक किया!

VEDIO:मेरठ, उत्तर प्रदेश।देश की रक्षा करने वाले जवान को अपने ही देश में टोल प्लाजा पर ऐसी बेइज्जती और बर्बरता का सामना करना पड़ेगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। मेरठ के एक टोल प्लाजा पर ड्यूटी के लिए लौट रहे फौजी कपिल के साथ जघन्य मारपीट की घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
फौजी की मां सुनीता देवी, जिन्होंने बेटे की पिटाई का वीडियो देखा, फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “सेना का जवान होने के बावजूद मेरे बेटे के साथ जानवरों जैसा सलूक किया गया। ये मेरे बेटे के साथ नहीं, बल्कि पूरे देश के सैनिकों का अपमान है।”
आईडी कार्ड दिखाया, फिर भी बेरहमी से पीटा
कपिल के भाई शिवम ने बताया कि जब कपिल ने टोलकर्मियों को आर्मी आईडी कार्ड दिखाया और बताया कि वह ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रह चुका है और ड्यूटी पर लौट रहा है, तो वे और ज्यादा गुस्से में आ गए। टोलकर्मियों ने न केवल उसे गालियां दीं, बल्कि आईडी कार्ड छीनकर खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा।
शिवम के मुताबिक, जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी चोटें आईं।
शर्मनाक! 🚨😡
मेरठ के कपिल — भारतीय सेना के जवान 🇮🇳
सिर्फ़ छुट्टी ख़त्म कर ड्यूटी ज्वॉइन करने निकले थे।
टोल पर जाम से निकलने की रिक्वेस्ट की, तो टोलप्लाज़ा के गुंडों ने तालिबानी अंदाज़ में खंभे से बाँधकर बेरहमी से पीटा।योगी जी, ऐसे जल्लादों को सबक सिखाइए! 🔥 pic.twitter.com/bVejaahqeT
— Yati Sharma (@yati_Official1) August 18, 2025
VEDIO:फौजी अस्पताल में भर्ती, खड़ा भी नहीं हो पा रहा
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर ने मिलिट्री हॉस्पिटल में कपिल से मुलाकात की। उन्होंने बताया, “कपिल के पेट और पैरों में गंभीर चोटें हैं, वह खड़ा तक नहीं हो पा रहा है। मानसिक रूप से भी वह बुरी तरह से टूट चुका है।”
पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि कपिल को उचित मुआवजा मिले और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही टोल प्लाजा पर लगाए गए 20 लाख रुपये के जुर्माने को कपिल के परिवार को देने की मांग भी उठाई गई है।