Vastu Tips: खाना खाते समय इन वास्तु नियमों का करें पालन, बढ़ेगा आपसी प्यार
Vastu Tips: Follow these Vastu rules while eating food, mutual love will increase

Vastu Tips : आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग बिस्तर पर बैठकर भोजन करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अच्छा नहीं माना जाता और इसकी वजह से जिंदगी में कई परेशानियां आ सकती है. ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है और इससे आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है. तो आईए जानते हैं आखिर क्यों वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करना वर्जित माना जाता है.
इसलिए नहीं खाना चाहिए बिस्तर पर बैठकर (Vastu Tips)
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस कार्य के लिए जो स्थान निश्चित किया गया है केवल वहीं पर वह कार्य किया जाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे माता अन्नपूर्णा नाराज होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं उनका आर्थिक नुकसान का सामना बार-बार करना पड़ता है और ऐसे लोगों को अचानक धन की हानि होती है.
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से माता लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है और धन कमाने में और धन संचित करने में परेशानी आने लगती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है. ऐसा करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता हैं.
बिस्तर में बैठकर खाना खाने से राहु ग्रह बुरे होते हैं और इससे घर में अशांति होती है. इस घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहते हैं.
भोजन से जुड़े वास्तु नियम
- वास्तु के अनुसार भोजन आपको जमीन पर बैठकर करना चाहिए.
- भोजन करते समय आपका मौका उत्तर पूर्व की दिशा में होना चाहिए इससे अच्छे परिणाम मिलते हैं.
भोजन करने के बाद झूठे बर्तन किचन में नहीं रखना चाहिए और भोजन करने का स्थान किचन में है तो और बेहतर होगा. जहां भोजन करें वहां हमेशा साफ-सफाई रखें.