झारखंड और बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां वंदेभारत की सौगात जल्द मिल सकती है। हटिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है। अप्रैल में इसका परिचालन शुरू हो सकता है।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी वंदे भारत ट्रेन यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ट्रेन चलेगी। सुबह जनशताब्दी के बाद पटना से हटिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस खुलेगी। उसी दिन दोपहर में हटिया से पटना के लिए रखना होगी। यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, टाटीसिलवे और रांची रुकते हुए हटिया पहुंचेगी। वहीं हटिया से पटना आने के दौरान भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर इसका रख-रखाव होगा। सूत्रों के अनुसार पटना से हटिया के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे। उद्घाटन की तिथि मिलते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक की जाएगी। इसके बाद यात्री सफर के लिए आरक्षण करा पाएंगे।

जानकारी के अनुसार यह ट्रेन पटना से 6:45 बजे खुलेगी और 1:45 बजे हटिया पहुंचेंगी। वहीं हटिया से दोपहर 2:30 बजे चलेगी व 9:15 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। शुरुआती दौर में यह कम रफ्तार से चलेगी। बाद में गति बढ़ाई जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...