भैंसो के झुंड से टकराई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ‘ उड़े परखच्चे, हाल ही में PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

अहमदाबाद । मुंबई से गांधीनगर के बीच चलने वाली भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत आज दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे भाषा का झुंड आ गया था।
हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस हाई स्पीड ट्रेन के आगे के आधे हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को यह ट्रेन हादसा मुंबई से अहमदाबाद जाते समय वटवा और मणिनगर स्टेशन के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि हाई स्पीड में चल रही वंदे भारत ट्रेन के सामने जानवरों का झुंड आ गया। इस दुर्घटना में जहां कुछ भैंस की मौत भी हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा भी टूट गया।
अहमदाबाद रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र जयंत ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11:15 बजे वंदे भारत ट्रेन हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इसके बाद ट्रेन ठीक कर आगे के लिए रवाना किया गया। बता दें कि, वंदे भारत ट्रेन को हाल ही में 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर पटरी पर उतारा गया था।