Urfi Javed: कपड़े-फूलों से नहीं बल्कि हाथ से बदन के खास हिस्से को ढकती नजर आई उर्फी जावेद..

मुंबई: बोल्डनेस का तड़का लगाने में उर्फी जावेद (Urfi Javed) माहिर है लेकिन इस बार तो उन्होंने सारी लिमिट क्रॉस कर डाली। कुछ मिनट पहले उनकी ऐसी फोटोज सामने आई है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए है। अक्सर उर्फी को सेक्सी और बोल्ड आउटफिट्स में देखा जाता है। वहीं, कभी वे रस्सियों से बनी ब्रा पहने तो कभी फूलों से अपने बदन को ढकी नजर आई। कभी वे तारों से बने कपडे़ पहने तो कभी बोरी से बने आउटफिट में नजर आई, लेकिन इस बार जो फोटोज सामने आई है, उसमें वे अपने बॉडी के एक खास पोर्ट को हाथ से ढकी नजर आ रही है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो फोटो शेयर की ही, जिसमें वे पीले रंग की ब्रा में नजर आ रही है। उन्होंने एक साइड से ब्रा की स्टेप को नीचे खिसकाकर अपनी बॉडी को हाथ से ढक लिया। फैन्स उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे है। एक बोल- सो हॉट।

https://www.instagram.com/p/CgeLEOyjZNs/

बता दें कि पहले हमेशा अपने आउटफिट्स को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी की अब फैन फॉलोइंग हो गई है। एक्ट्रेस के आउटफिट्स को, उनके वीडियोज को कई लोग फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स तक उर्फी के बारे में बात करते हैं।

रणवीर सिंह ने की तारीफ

रणवीर जब कॉफी विद करण 7 में आए थे तब उन्होंने उर्फी को फैन आइकन बताया था। रणवीर का यह कमेंट काफी वायरल हुआ था। इतना ही नहीं उर्फी ने तो इसके लिए रणवीर को थैंक्यू भी कहा था।

एक्टर को हार्ट अटैक: अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, अक्षय कुमार के साथ कर रहे थे फिल्म की शूटिंग

Related Articles

close