Urfi Javed ने कपड़ों की जगह चांदी का वर्क चिपकाकर करवाया फोटोशूट, यूजर्स को याद आयी काजू कतली

मुंबई: उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेसेज और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया लीजेंड बन चुकी हैं। इतने प्रयोग शायद ही किसी दूसरे सेलेब ने किये होंगे, जितने उर्फी जावेद करती हैं। उर्फी की हर ड्रेस ना सिर्फ लोगों का ध्यान खींचती है, बल्कि उनके साहस की मिसाल भी बनती है।

अपने स्टाइल स्टेंटमेंट के लिए उर्फी अक्सर सोशल मीडया में ट्रोलिंग का शिकार बनती हैं, मगर वो हार नहीं मानतीं और एक नई स्टाइल के साथ लोगों को चौंकाने आ जाती हैं। अब शनिवार को उर्फी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है। दरअसल, उर्फी ने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो पोस्ट की हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इन तस्वीरों में उर्फी टॉपलेस हैं, बस उन्होंने चांदी की वर्क लपेटी हुई है। इसके साथ उर्फी ने कैप्शन लिखा है- चमक रही हूं। चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया है। उर्फी की यह फोटोज देख फैंस भी फॉर्म में आ गये हैं और कमेंट्स में अपनी क्रिएटिविटी का हुनर दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उर्फी को ऐसे देख उन्हें काजू कतली की याद आ गयी है। कई लोगों ने उर्फी की तारीफ करते हुए फायर और हार्ट की इमोजी भी बनायी हैं।

उर्फी इंस्टाग्राम पर फनी वीडियोज भी पोस्ट करती हैं। इनमें कुछ में उन्होंने अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस का खुद ही मजाक भी उड़ाया है और बेतरतीब कटी-फटी ड्रेसेज का क्रेडिट चूहों को देती हैं। उर्फी की सबसे चर्चित ड्रेस वो रही थी, जिसमें उन्होंने पूरे शरीर पर चांदी की फॉइल लपेटकर फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट में उर्फी ने सिंगर रिहाना की सिल्वर ड्रेस को कॉपी करने के लिए सिल्वर फॉइल का इस्तेमाल किया था।

Related Articles