Urfi Javed: पतली सी डोरी पर टिका टॉप पहन उर्फी जावेद ने खेला पूल,बोल्डनेस देख उड़ गए सबके होश..VIDEO

उर्फी जावेद अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब वह अपने एक और लेटेस्ट वीडियो के चलते चर्चा में हैं। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ऑरेंज कलर का रिवीलिंग टॉप पहने नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद का ये टॉप सामने से काफी ज्यादा ओपन है और एक थ्रेड की मदद से इसे रोका गया है। इस टॉप को पहनकर उर्फी जावेद पूल खेलती नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CgJdfZdF_h_/

फैंस को बताया पूल खेलने का सही तरीका

उर्फी जावेद बोल्ड अंदाज में पूल खेल रही हैं। वह दोनों हाथों से स्टिक को पकड़कर बॉल को हिट करती हैं फिर बॉल के गिरने की आवाज आती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, ‘पूल खेलने का सही तरीका ये है।’ आए दिन उर्फी जावेद अपने आउटफिट के चलते चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने ब्लेड से बना एक टॉप पहना था।

Related Articles