पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है। देर रात सिर्फ 20 रुपये के लिए अपराधियों ने UPSC की परीक्षा देने आये युवक को गोली मार दी। पत्रकार नगर में महज 20 रूपये के सनकी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। राहुल ओझा नाम का अभ्यर्थी रात में ट्रेन से उतरा और अपने से दोस्त से लोकेशन लेकर उसके रूम की तरफ जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आया और कट्टा तानकर कहा कि 20 रूपये दे…जल्दी। राहुल ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है , तो बदमाश ने राहुल के पेट में गोली मार दी और फरार हो गया।

बक्सर निवासी राहुल कुमार ओझा (23) विभूति एक्सप्रेस से राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वहां से राहुल पैदल ही अपने दोस्त के कमरे पर जा रहा था। घायल छात्र के बड़े भाई राजेश ओझा ने बताया कि बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से राहुल परीक्षा देने पटना पहुंचा था। अपराधी कोई सामान लूट नहीं पाए और मौके से फरार हो गए। पेट में गोली लगने के बाद भागते हुए राहुल पास के निजी अस्पताल राजेश्वरी में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया ।

भाई ने बताया कि घटना की जानकारी रात 1:00 बजे मिली। कॉल कर बता गया कि राहुल का इलाज राजेश्वरी अस्पताल में चल रहा है। पटना पहुंचने के बाद डॉक्टरों से बातचीत के दौरान बताया गया कि गोली पेट में लगी है। हालत गंभीर है। ओटी में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है।

अपराधी ने राहुल को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सका। राहुल ने बताया कि पहले उससे मोबाइल मांगा, फिर रुपये और बैग मांगने लगा। अपराधी छोटे कद का था। उसने बाइक पर बैठे-बैठे राहुल के सिर पर पिस्टल तानने की कोशिश की, लेकिन पहुंच नहीं सका। तब उसने पेट में पिस्टल सटा दी। राहुल के विरोध करते ही उसने पेट में बाईं तरफ गोली मारी थी, जो दाईं ओर से निकल गई। सूचना मिलते ही राहुल के स्वजन शनिवार की सुबह पटना पहुंचे। दोपहर बाद राहुल को होश आया, लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी है। राहुल पांच भाइयों और दो बहनों में छोटा है। उसने डुमरांव के डीके कॉलेज से 2021 में स्नातक की पढ़ाई की। वह बीएसएफ में रेडियो आपरेटर और रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाओं में सफल हो चुका है। पहली बार यूपीएससी में भाग्य आजमाने आया था। उसके पिता मुक्तिनाथ ओझा किसान, जबकि चाचा संजय ओझा सरपंच हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...