नई दिल्ली: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी बड़े रैंक के अधिकारी, जिले में डीएम और कप्तान के पदों पर शुमार होते हैं। जिस तरह की पदवी इस परीक्षा को पास करने से मिलती है, उसका कठिन होना लाजमी है। यूपीएससी की परीक्षा कठिन सवाल पूछने के लिए विख्यात है। इस परीक्षा में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि परीक्षार्थियों को इसकी हवा तक नहीं लगे। इस साल आयोजित यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया है, जिसे पढ़ने के बाद अभ्यर्थियों का सिर चकरा गया। यह सवाल अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

28 मई 2023 को हुई परीक्षा में मधुमक्खियों से जुड़ा एक सवाल यूपीएससी ने पूछ लिया था।

सवाल था – निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अपने सगे-संबंधियों को अपने खाद्य के स्रोत की दिशा और दूरी को इंगित करने के लिए दोलन नृत्य (वैगन डांस) करता है?

बहु उत्तरीय इस प्रश्न के चार विकल्प दिए थे – ए) तितली, बी) व्याथ पतंग (ड्रैगनफ्लाई), सी) मधुमक्खी, डी) बर्र। जैसा कि पहले बताया जा चुका है’ ये सवाल मधुमक्खी से जुड़ा है तो इसका उत्तर भी सी) मधुमक्खी ही होगा। मधुमक्खियों के नृत्य करने से जुड़े इस सवाल को देख अभ्यर्थी बगले झांकते नजर आए। जाहिर है मधुमक्खियों से जुड़े इस सवाल को विज्ञान खंड से पूछा गया है। मगर सवाल के इस स्तर की कल्पना सिर्फ यूपीएससी की परीक्षा से ही की जा सकती है।

वैसे तो यूपीएससी अपने पाठ्यक्रम आधार पर ही सवालों को तैयार करता है लेकिन ये ऐसे सवाल होते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद ऐसा लगते हैं कि ये आउट ऑफ सिलेबस हैं। सिविस सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करते समय में यूपीएससी इस बात का जिक्र करता है कि वह इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, कृषि, विज्ञान और तकनीक के साथ-साथ समसामयिक घटनाक्रमों को लेकर सवाल पूछेगा। मगर 100 सवालों में यूपीएससी अभ्यर्थियों को ऐसे घुमा देता है कि 50 सवालों को सही करने और कट-ऑफ तक पास करना मुश्किल हो जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...