हिंदपीढी में गोलीकांड पर बवाल, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, रविवार की शाम हुई वारदात के बाद आक्रोशित…

There was a ruckus over the firing in Hindpidi, there was a lot of commotion, the police took over, people got angry after the incident on Sunday evening...

रांची। हिंदपीढी में हुए फायरिंग पर बवाल शुरू हो गया है। रांची के हिंदपीढ़ी में हत्या के बाद अब छावनी में तब्दील हो गई है । जानकारी के मुताबिक हिंदपीढ़ी, कोतवाली डीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी,हिंदपीढ़ी,लोअर बाजार,लालपुर सुखदेव नगर थाना प्रभारी भी मौजूद है।

 

आपको बता दें कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में भट्टी चौक के पास रविवार को दिनदहाड़े युवक साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण जेल के अंदर हुए दो गुटों के बीच की रंजिश है। जून महीने में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद पूर्व पार्षद मो. असलम और साहिल गुट के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

 

बताया जा रहा है कि जेल में हुई उसी घटना का बदला लेने के लिए साहिल की हत्या कर दी गई। पूर्व पार्षद और उसका भाई जब जेल में थे तो दोनों साहिल के वार्ड में थे। साहिल और इरशाद में अच्छी दोस्ती थी। इरशाद के साथ मारपीट करने पर साहिल और उसके दोस्तों ने जेल में पूर्व पार्षद और उसके भाई पर हमला किया था। जेल में मारपीट की घटना होने के बाद साहिल और पूर्व पार्षद को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

 

पुलिस ने पूर्व पार्षद मो. असलम के भाई आसिफ को हिरासत में लिया है। वहीं, गोली मारने वाले युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

 

घटना के बाद रांची के हिंदपीढ़ी थाना का घेराव किया गया है, मृतक के परिजन पहुंचे हिंदपीढ़ी थाना, आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है। इस घटना के बाद जमकर हंगामा शुरु हो गया है. पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय पर उग्र लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है।

 

बाइक और कार में की गई तोड़फोड़, घटना के बाद पूर्व पार्षद असलम के पिता ने दी जानकारी पुलिस ने जबरन छोटा बेटा आसिफ को उठाकर ले गई, आगजनी तोड़फोड़ के बाद स्थिति तनावपूर्ण बताया जा रहा है। हंगामें के दौरान हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी के भी घायल होने की सूचना मिल रही है।

Related Articles