रांची: आज विधानसभा में हेमंत सोरेन विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए। विरोधी दल ने सीएम से नियोजन नीति पर बात रखने की मांग की। सदन में हंगामा होने लगा, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों से पूछा सबसे पहले यह बताइये की आप 60-40 के समर्थक हैं या 1932 के। अगर आप 1932 के समर्थन में हैं तो कोर्ट क्यों जाते हैं। रमेश हासदा कौन है ? मैं इनके सभी सवालों का जवाब दूंगा । हमारी बारी भी आयेगी, मैं बोलूंगा भी, यह भागेंगे भी।

हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि पूरा हथियार का जखीरा इनके पास है। देश के आदिवासी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक जिनके विषय में भी चर्चा होती है वही लोकसभा पूरी तरह ठप है। सत्ता पक्ष ने ही लोकसभा को ठप कर रखा है। आज देख रहे हैं कि यहां भी विपक्ष यही करने की कोशिश कर रहा है। इनके पास ना कोई मुद्दा है ना विषय ।

राम भक्तों को कुर्ता फाड़कर भक्ति साबित करने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक के कुर्ता फाड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, कल जो आचरण हुआ है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब राम भक्तों को कपड़े फाड़कर यह साबित करना पड़ रहा है कि हम राम भक्त है। ईश्वर सबको देख रहा है। 20 वर्ष इन्होंने सत्ता चलाया। तपोवन भूमि पर एक रुपया खर्च नहीं किया। हमने काम भी किया लेकिन शोर नहीं किया। इन लोगों को यह लग रहा है कि हम देश की सत्ता में काबिज हैं तो पूरी दुनिया में काबिज हो चुके हैं। जिस तरह से इन्हें सवालों में घेरा जा रहा है यह किस तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं यह उसका हिस्सा है।

सरकार समय आने पर जवाब देगी

सीएम ने कहा, सरकार अपने समय पर जवाब देगी। सदन में तरह तरह के रूप धारण करके आना बहुरुपिया का काम है। सभी विधायकों को जवाब देना है। उन्हें लगता है वह सवालों से बच जायेंगे इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं बाकि विषयों पर भी हम जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वालों को लगता है कि वे देश में काबिज हैं तो पूरी दुनिया में काबिज हो जाएंगे। जब मुख्यमंत्री सदन में बोल रहे थे तभी बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि जवाब दीजिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ड्रामेबाजी कर रहे हैं। सदन में अजीब कपड़ा पहनकर आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्थानीयता और नियोजन पर जवाब दूंगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...