मलेशिया में झारखंड के मजदूर की मौत पर हंगामा…परिवार ने शव लाने के लिए सरकार से की अपील

Uproar over the death of a laborer from Jharkhand in Malaysia...the family appealed to the government to bring back the body

बोकारो से मलेशिया काम करने गए एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है। मृतक की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महाबीर स्थान निवासी 42 वर्षीय मो. रिजवान के रूप में हुई है। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है और परिजन लगातार शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

मो. रिजवान पिछले 7 सालों से मलेशिया की एक एफजीवी कंपनी में काम कर रहे थे। बीते रविवार को वे रोज की तरह खाना खाकर ड्यूटी पर गए थे, लेकिन जब वे देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो उनके साथियों ने तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उनका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों का कहना है कि मो. रिजवान के शरीर पर कई चोट के निशान हैं और उनके मुंह से खून भी निकला था। इससे मौत को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है।

पत्नी ने लिखी मंत्री को चिट्ठी, मांगी मदद
रिजवान के परिवार में उनकी पत्नी और एक 14 साल का बेटा है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी खुर्शीदा बानो का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद को पत्र लिखकर मलेशिया से उनके पति का शव वापस लाने की गुहार लगाई है। इस मामले की जानकारी झामुमो व यूनियन नेता मुमताज आलम ने सरकार को दी, जिसके बाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रयास कर रही है और जल्द ही शव को झारखंड लाने की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles