UPI Payment Without Internet: बिना इंटरनेट भी आसानी से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, बस इन टिप्स को करना होगा फॉलो
UPI Payment Without Internet: You can easily make UPI payment even without internet, just have to follow these tips

UPI Payment Without Internet: कई बार ऐसा भी होता है कि इंटरनेट या तो स्लो होता है, या पीछ से भाग जाता है आप अपने Google Pay, Paytm, या अन्य किसी UPI ऐप के जरिए अगर पैसा भेज रहे हैं, तो समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं, क्योंकि पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता और कैश न होने की वजह से आपके लिए ये एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसा होने पर आप बिना इंटरनेट के भी UPI के जरिए आप पैसा भेज सकते हैं आज हम आपको बताते हैं
USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा)
भारत सरकार ने सभी को एक सुविधा दी है, बिना इंटरनेट यूपीआई सेवा प्रयोग की सुविधा देने के लिए एक USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस को लॉन्च किया है। यह सर्विस आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही पैसे भेजने, यूपीआई पिन बदलने और बैंक बैलेंस जानने के कई खास सुविधाएं देती है। और सारी बात ये है कि इस सर्विस के जरिए आप हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाएं 13 अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं।
ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट अकाउंट करने का तरीका (UPI Payment Without Internet)
अपने मोबाइल नंबर को तैयार कर लें उसके बाद यूपीआई पेमेंट सर्विस को इससे कनेक्ट करें, फिर, उससे *99# डायर करें। अब अपनी भाषा को सिलेक्ट करें और साथ ही उस बैंक का नाम भी दर्ज करें। इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंकों की डिजीट और कार्ड की एक्सपायरी डेट की डिटेल्स को शेयर करें। इस तरह आपका ऑफलाइन अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
इन ईजी स्टेप्स से आप बिना किसी कनेक्शन के पैसे को भेज सकते हैं, जब भी आपको पैसा भेजना है इन आसान स्टेप्स से आप भेज सकते हैं। इन असम स्टेप्स को फॉलो कर आप बिना इंटरनेट भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं आपको इसमें कोई परेशानी है।