शिक्षक भर्ती Result को लेकर आया नया अपडेट, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

पटना : बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की जानकारी दी है कि सितंबर 2023 में आयोजित किए गए एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 3 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. बतातें चलें कि साल 2011 के बाद पहली बार इस बार एसटीईटी 2023 में एक साथ 42 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई है. 4 सितंबर से 15 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन किया गया था.

बता दें कि इस समय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कई ऐसे विषय हैं, जिसके लिए वैकेंसी के आधार पर शिक्षक अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. गणित, विज्ञान और कई भाषा विषय हैं. ऐसे में हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है.

Related Articles