अपडेट-16 स्कूली बच्चे व 2 शिक्षक की मौत: बच्चों की तलाश में देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू, पिकनिक मनाने आये स्कूली बच्चे बिना लाइफ जैकेट के ही बैठे थे

बड़ोदरा। भीषण हादसे में 16 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी, वहीं घटना में 2 शिक्षकों की भी जान चली गयी। घटना गुजरात के बड़ोदरा का है, जहां हरनी मोटनाथ झील में एक नाव पलट गयी। 10 बच्चों के रेस्क्यू की सूचना है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिवार को PMNRF की ओर से 2 लाख रुपये की और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार मृतक परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी।
मिली जानकारी के अनुसार, हरणी मोटनाथ झील में नौकायन के लिए स्कूली बच्चों को लेकर एक स्कूल के टीचर आए हुए थे। नाव में 23 बच्चे और चार टीचर थे। नाव में कुल 27 लोग सवार थे। पुलिस का कहना है कि बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद मृतकों की पहचान की जाएगी और उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल अभी प्रशासन का ध्यान बचाव कार्य पर है।नाव में कुल 30 से ज्यादा लोग सवार थे। 15 लोगों का शव बरामद किए जा चुके हैं। 11 बच्चों और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है। नाव में सवार सिर्फ 14-15 लोगों ने ही लाइफ जैकेट पहना हुआ था।
नाव की कैपेसिटी 14 लोगों की थी लेकिन नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।नाव हादसे को लेकर हरणी पुलिस स्टेशन में पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 337 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी समेत कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।”