रांची एच ई सी मजदूर संघ कार्यालय धुर्वा रांची के प्रांगण में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के कोर कमिटी का बैठक विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा :-

(1) विभाग के द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों के सम्मान को धूमिल करने की साजिश का विरोध करते हुए शिक्षा एवं शिक्षक के सम्मान बचाने का आह्वान राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से किया है, साथ ही शिक्षकों को एक मात्र शिक्षण कार्य करने की जिम्मेदारी देते हुए समस्त गैर शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए शिक्षक को सिर्फ शिक्षक के रूप में रहने दिए जाने की अपील किया है!

(2)विद्यालय के तमाम भौतिक संरचनाओं को दुरुस्त करते हुए आर टी ई के मानक नियमों के अनुरूप सभी विद्यालयों में कक्षावार शिक्षक उपलब्ध कराने के उपरांत ही बायोमेट्रिक अटेंडेंटस तथा पाठ योजना सहित अन्यान्य लिपिकीय कार्यों की बाध्यता तय करने की अपील किया है! अथवा स्थाई शिक्षक नियुक्ति होने तक घंटी आधारित शिक्षक के साथ-साथ अनुबंध पर सभी विद्यालयों में लिपिक का बहाली करने का अनुरोध किया है!

(3) शिक्षकों की वर्षों से लंबित सभी ग्रेडों (2 से 8)में प्रोन्नति, छठे वेतनमान के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान, राज्य के अन्य कर्मियों के अनुरूप एमएसपी, अन्तरजिला स्थानान्तरण सहित नियमित स्थानांतरण, सेवा निवृति उम्र 60 से 62 वर्ष करने, शिक्षकों को कैसलेश स्वास्थ्य बीमा योजना, उर्दू शिक्षकों को अन्य शिक्षकों के समान गैरयोजना मद में सामंजन करने, नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन करते हुए वर्तमान सहायक शिक्षक के ग्रेड पे 4200/- में ही नियुक्त किया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे!

इसके अतिरिक्त मोर्चा ने राज्य के सभी जिलों में संयुक्त शिक्षक मोर्चा का संयोजक मंडल गठन करते हुए राज्य के सभी निबंधित शिक्षक संगठनों को एकजुट करते हुए आगामी 21 जनवरी 2023 को राजभवन के समक्ष महाधरना की घोषणा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, अहमद, शैलेन्द्र कुमार सुमन, अशोक कुमार मिश्रा, मंगलेशवर उरांव, अरुण कुमार दास, जीवन नाथ तिवारी, मुमताज अहमद, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...