झारखंड : रांची में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन…केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी जानकारी…जानिए क्या होगा खास
Defense Expo organized for the first time in Ranchi... Union Minister of State for Defense Sanjay Seth gave information... Know what will be special

रांची: झारखंड की राजधानी रांची पहली बार डिफेंस सेक्टर के बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सरायकेला में आयोजित दिशा कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी कि 19 से 21 सितंबर 2025 तक रांची में डिफेंस एक्सपो का आयोजन होगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के डिफेंस सेक्टर से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे और झारखंड के एमएसएमई उद्यमियों को डिफेंस उद्योग में संभावनाओं से जुड़ी अहम जानकारी दी जाएगी। उन्होंने राज्य के उद्यमियों से इस एक्सपो में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा, पीएम आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन योजनाओं में देरी और अनियमितताएं मिलीं, उनमें सुधार लाने और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मंत्री ने नवरात्रि से पहले सभी गांवों में खराब ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तक हर हाल में स्वच्छ माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया।
चांडिल अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस सेवा शुरू होने जा रही है, वहीं चांडिल अंडरपास का काम दो माह के भीतर पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुनायत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://x.com/SethSanjayMP/status/1961760311213752359



















