सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव..भारतमाला योजना के तहत कई सड़क..

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात करने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव वैभव डांगे सांसद कार्यालय विष्टुपुर पहुंचे । इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने सांसद कार्यालय में उनका अभिवादन किया। साथ ही साथ अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कुछ मामले के संबंध में उनका ध्यान भी आकृष्ट किया।

इन मामलों पर हुई चर्चा

वार्ता में आप्त सचिव ने बताया की पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक फ्लाईओवर का डीपीआर लगभग बनकर तैयार है और जल्दी ही निविदा जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त

a

जमशेदपुर के पारडीह काली मंदिर से पटमदा कटिन, बांदवान होते हुए बांकुड़ा एवं दुर्गापुर तक एन एच निर्माण

(b)चाईबासा से हाता ,मुसाबनी, डुमरिया, आस्ती गुड़ाबांदा होते हुए उड़ीसा बाम्बे चौकी तक एन एच का निर्माण

(c)बहरागोड़ा के झरिया मोड़ पर कालियाडिंगा चौक में ओवर ब्रिज का निर्माण

(d)घाटशिला के फूल डूंगरी में ओवर ब्रिज का निर्माण (e)बहरागोड़ा के ओम होटल क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण शांति सांसद श्री महतो ने सी आर आई एफ फंड के तहत( f)पटमदा भूईयासिनान से सुसनी भाया हाथी खेदा तक सड़क निर्माण

(g)फूलडूंगरी NH-33 झांटी झरना भाया बुरुडीह रोड का निर्माण( i)जाल्ला कॉलेज आगूईडांगरा से बांगुड़दा हुड़ूमविल होते हुए बनकुचिया मोड़ से खिजूरडीह तक पथ निर्माण( j)एन एच 6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर रंगुनिया कुमार डूबी होते हुए एनएस-6 जगन्नाथपुर तक पथ निर्माण (k)चाकुलिया के बेंद मुख्य सड़क से मिश्रीकांटा, बड़सोल कदमडीहा होते हुए ढेंगाम, तिलाबनी होते हुए शांति नगर पथ निर्माण की मांग

सांसद ने कहा कि इस मामले पर उनका केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बातचीत हुई है उन्होंने वैभव डांगे से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से इन सारे योजनाओं को गति प्रदान करें ताकि पूर्वी सिंहभूम के जनता को इसका लाभ मिल सके। श्री डांगे ने कहा वे जरूर इन सभी मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों को बात करेंगे। मुलाकात के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह उज्जैन, मनोज सिंह ,अशोक गोयल ,रविंद्र तिवारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles