सांसद विद्युत वरण महतो के कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव..भारतमाला योजना के तहत कई सड़क..

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात करने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आप्त सचिव वैभव डांगे सांसद कार्यालय विष्टुपुर पहुंचे । इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने सांसद कार्यालय में उनका अभिवादन किया। साथ ही साथ अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़े कुछ मामले के संबंध में उनका ध्यान भी आकृष्ट किया।
इन मामलों पर हुई चर्चा
वार्ता में आप्त सचिव ने बताया की पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक फ्लाईओवर का डीपीआर लगभग बनकर तैयार है और जल्दी ही निविदा जारी कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त
a
सांसद ने कहा कि इस मामले पर उनका केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बातचीत हुई है उन्होंने वैभव डांगे से आग्रह किया कि वे अपने स्तर से इन सारे योजनाओं को गति प्रदान करें ताकि पूर्वी सिंहभूम के जनता को इसका लाभ मिल सके। श्री डांगे ने कहा वे जरूर इन सभी मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों को बात करेंगे। मुलाकात के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह उज्जैन, मनोज सिंह ,अशोक गोयल ,रविंद्र तिवारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।