रांची : केंद्रीय पथ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रांची को आउटर रिंग रोड निर्माण की सौगात दी. यह रांची का दूसरा रिंग रोड होगा जो वर्तमान रिंग रोड से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा. रशियन हॉस्टल (पुरानी विधानसभा) के समीप मैदान से उन्होंने रांची में एक और रिंग रोड निर्माण की मंजूरी केन्द्रीय मंत्री ने दी । 5000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रिंग रोड से रांची से सटे 6 जिले हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, जमशेदपुर और रामगढ़ के लोगों को सीधा फायदा होगा.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 194 किलोमीटर फोर लेन रिंग रोड निर्माण के लिए डीपीआर बनना शुरू हो गया है। यह रिंग रोड एनएच 75 के ब्राम्बे के आगे उकरीद से बनना शुरू होगा जो एनएच 23 इटकी होते हुए एनएच 75 खूंटी के रानी फॉल के समीप होते हुए एनएच 33 दशम के करीब से निकलेगा और पूरे रिंग (गोलाकार) में निकलते हुए एनएच 33 ओरमांझी के आगे टोल प्लाजा के समीप निकल कर वापस उकरिद मिल जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार से रोपवे, केबल रोपवे और हवाई बस सेवा इत्यादि शुरू करने के लिए भी प्रस्ताव मांगा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों से अब तक उनके मंत्रालय को 207 प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मिला है। पर अभी तक झारखंड से एक भी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया है. अगर राज्य प्रस्ताव दे तो केंद्र जल्द इसकी मंजूरी प्रदान करेगा. केंद्रीय मंत्री ने रांची से जुड़ी 9400 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि अभी जो कुछ भी भूमिपूजन, शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है वह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, 2024 तक झारखंड में दो लाख करोड़ तक की रोड परियोजनाओं की सौगात देंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...