झारखण्ड : लोहरदगा में बेकाबू पिकअप वैन ने कई वाहनों को मारी टक्कर…2 लोगों की मौत; 2 जख्मी

लोहरदगा में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा एसपी कोठी के पास हुआ जहां एक अनियंत्रित रफ्तार में चल रहे पिकअप वैन ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी.
इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. टक्कर के बाद पिकअप वैन चालक तेजी से वाहन चलाने लगा. तभी उसने समाहरणालय मोड़ के पास बाइक सवार शख्स को भी टक्कर मार दी.
हादसा कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक पर बैठा व्यक्ति पिकअप वैन के अगले हिस्से में फंस गया.
स्कूटी और बाइक को टक्कर मारने के बाद जब पिकअप वैन कचहरी मोड़ होते हुये पतरा टोली से शंख नदी की ओर भागा तो कई अन्य वाहनो को भी टक्कर मार दी. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल था.
हादसे में 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
नशे में था वाहन चालक
आगे शंख नदी के पास पिकअप वैन में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने चालक और उसमें सवार 3 अन्य लोगों को पकड़ा औऱ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या पिकअप चालक ड्राइव के दौरान नशे में था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप वैन की रफ्तार निर्धारित सीमा से काफी ज्यादा थी. वह अनियंत्रित ढंग से सड़क पर दौड़ रही थी.
एसपी कोठी के पास स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी औऱ भी तेज रफ्तार से भगाई जिसकी वजह से अन्य वाहनों को भी ठोकर लगी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. छानबीन की जा रही है