मुहर्रम जुलूस में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ करने वाला दो युवक को जेल, अन्य की तलाश

चौपारण : मुहर्रम जुलूस में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ व चक्र के जगह चांद तारा लगाकर तिरंगा लहराने के आरोप में दो युवकों को चौपारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया 29 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस में चौपारण बाजार स्थि ताजपुर के पास कुछ लड़कों ने चांद तारा लगा तिरंगा झंडा फहराये जाने का वीडियो वायरल किया था. वरीय पदाधिकारी ने वीडियो का सत्यापन कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में मुर्रहम के दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम का गठन किया गया. टीम ने इस मामले में ताजपुर के मो. फरहान और मो. आदिल की पहचान की.
दोनों आरोपी युवकों ने पूछताछ के क्रम में उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसके बाद मुहर्रम के दिन फहराये गए चांद तारा युक्त तिरंगे झंडे को जब्त किया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.


















