बांका: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में दोनों शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी मिला था। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुआसार के प्रखंड शिक्षक आनंदी प्रसाद यादव एवं प्राथमिक विद्यालय हथियापाथर के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाया गया था।

पूर्व मे फर्जी प्रमाणपत्र के आधार नौकरी पा लेने पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज कराया गया था। डीपीओ स्थापना के निर्देश पर दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही कुछ अन्य फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे शिक्षकों पर गाज गिरेगी।

वहीं स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए लाये गये चावल की चोरी मामले में स्कूल हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक भेलवा के हेडमास्टर पर आरोप था कि उन्होंने एमडीएम के चावल की अफरा तफरी की है। शिकायत पर जांच की गयी, जिसके बाद जिला शिक्षा अदिकारी ने हेडमास्टर प्रमोद कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...