कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात में सोमवार को नहाने गए कक्षा 10वीं के तीन छात्रों के गहरे पानी डूबने की खबर से सनसनी फैल गई है। देर शाम दो छात्रों का शव निकाल लिया गया है। तीनों बच्चे घर से सुबह मैच खेलने की बात कहकर निकले थे। वृंदाहा वाटर फाल के समीप तीनों का कपड़ा, चप्पल व बाइक पड़ा मिला। फाल के समीप झरखी-विशनपुर के ग्रामीणों स्थानीय बच्चों द्वारा इन छात्रों के डूबने की जानकारी दी गई। इसकी सूचना तिलैया थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों को दिया गया।

घटना की सूचना पर छात्रों के परिजन व बड़ी संख्या में लोग वृंदाहा वाटरफाल पहुंचे, लेकिन बच्चों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई। जंगली क्षेत्र होने के कारण वहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता है। इससे प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी राहत एवं बचाव कार्य में भारी परेशानी आ रही है। इधर, घटना को लेकर स्थानीय गोताखोरों से भी संपर्क साधा गया है। जबकि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है। लापता छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि वे घर से सीएच स्कूल में खेलने की बात कहकर घर से निकले थे।

तीनों छात्र वृन्दाहा वाटर फाल कैसे पहुंचे, उसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि तीनों छात्र तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वे कक्षा 10 वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे। दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय न जाकर वे पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात गए हुए थे। देर शाम लापता छात्रों में निखिल कुमार सिंह (15) पिता- उमेश सिंह, रोहित राणा (16), पिता रामचंद्र राणा का शव निकाला गया। वहीं अंश कुमार (15), पिता प्रिंस भाटिया का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों झुमरीतिलैया निवासी शामिल हैं और झुमरीतिलैया माडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। इधर, घटना की सूचना पर जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, सीओ अनिल कुमार वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...