हजारीबाग। होमगार्ड के दो जवानों को तीन हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने ये कार्रवाई की है। आरोप है कि चतरा के दो होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने के एवज में रिश्वत मांग कर रहे थे। इस मामले में होमगार्ड के जवान ने ही एसीबी से शिकायत की थी, जिसके बाद एसीबी ने अपने स्तर से जांच की, जिसमें शिकायत सही पायी गयी। आरोप है कि होमगार्ड प्रमोद कुमार से आरोपी अनुज प्रधान ने ड्यूटी की कमान देने के लिए तीन हजार रुपये घूस मांगी थी।

होमगार्ड कमांडेट के कार्यालय में पदस्थ होमगार्ड के जवान अनुज प्रधान और उपेंद्र कुमार दास ने होमगार्ड के जवान प्रमोद कुमार को ड्यूटी की कमान देने के ऐवज में घूस मांगी थी। पीड़ित प्रमोद कुमार की ड्यूटी बिजली ऑफिस में है। 12 अक्टूबर को उसकी ड्यूटी क्लोज कर दी गयी थी। फिर से ड्यूटी के लिए प्रमोद कुमार जब कमांडेंट कार्यालय पहुंचा तो उसे 3 हजार रुपये घूस देने को कहा गया।

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अनुज प्रधान ओर उपेंद्र दास को तीन हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिय है। दोनों से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...