दो बहनों ने मिलकर दारोगा और सिपाही को चप्पल से पीटा,एसएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज..पढ़िए क्या है पूरी कहानी….

पटना दो बहनों ने मिलकर दारोगा और सिपाही की चप्पल से पिटाई कर दी। राम कृष्णा नगर थाना पर छिनतई की शिकायत लेकर पहुंची दो बहनो द्वारा महिला दारोगा अंकिता कुमारी को थप्पड़ जड़ने और महिला सिपाही अश्रु कुमारी को चप्पल से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले एसएससी के आदेश पर राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कंकड़बाग पीसी कॉलोनी निवासी 2 बहन 22 वर्षीय आदिति कुमारी और 20 वर्षीय सोनाली कुमारी मोबाइल छिनतई की शिकायत करने पहुंची थी। रविवार शाम 5:00 बजे शिकायत करने पहुंचने पर थाने में ड्यूटी पर एसआई राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे। वहीं पर महिला दारोगा अंकिता कुमारी और महिला सिपाही अश्रु कुमारी समेत कई पदाधिकारी भी थे। घटना के संबंध में उन्होंने ओडी पदाधिकारी को जानकारी दी कि ऑटो से बेऊर की तरफ से आने के क्रम में बाईपास पर मोबाइल छीन कर बाइक सवार भाग गए।

किस वजह से हुआ विवाद

घटनास्थल कंकड़बाग थाना क्षेत्र में होने की वजह से महिला दारोगा ने सुझाव दिया कि मामला कंकड़बाग थाने का है इसलिए वहां जाकर आवेदन दीजिए। इस पर दोनों बहन अनाप-शनाप बोलने लगी और औकात दिखाने, वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगी।साथ ही वीडियो बनाने लगी ।दोनों बहनों ने कहा कि वीडियो मीडिया में दूंगी ।महिला दारोगा अंकिता कुमारी ने वीडियो बनाने से रोका। इस पर एक बहन ने महिला दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव के लिए महिला सिपाही अश्रु कुमारी आई तो दूसरी बहन ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। धक्का-मुक्की में दोनों बहनो के गिरने से चोटिल हो गई।

मां और परिजन ने भी दी धमकी

दोनों युवती की मां और दो मामा थाना पहुंचे और अनाप-शनाप बोलने लगे। मां खुद को सीएम हाउस से जुड़ा बताते हुए थानाध्यक्ष को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। काफी देर तक राम कृष्णा नगर थाना में हंगामा होता रहा। इसके बाद इस घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष द्वारा एसपी, सिटी एसपी, एसएसपी को दी गई। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles