सरकारी आवास की दीवार ढही: बंधु तिर्की के घर के पास हादसा, दो लोग हुए घायल
The wall of the government residence collapsed... Accident near Bandhu Tirkey's house, two people were injured

Ranchi: कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के सरकारी आवास की दीवार गिरने की सूचना मिल रही है।बताया जा रहा है कि दीवार गिरने की वजह से श्याम उरांव और विनय कुमार घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से दीवार गिरी है।
जानकारी के अनुसार, काम के सिलसिले में बाइक पर सवार होकर श्याम उरांव और विनय कुमार जा रहे थे। अचानक बाइक पर ही दीवार गिर गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।