गिरिडीह। जिले के जेसी बोस स्कूल की दो बच्चियां चार दिन से गायब है। बच्ची कहां गयी, कैसे गयी, किसके साथ गयी? ये सवाल एक पहेली बन गया है। इधर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। परिजन अपने बच्चियों की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन ना तो स्कूल प्रबंधन से कोई सुराग मिल पा रहा है और ना ही पुलिस से कोई सहयोग मिल पा रहा है। इस संबंध में दोनों बेटियों के परिजनों ने शनिवार को एसपी अमित रेनू से भी मिलकर गुहार लगाई है। दोनो की मां की माने तो वो दोनो हर रोज मुफ्फसिल थाना जा रही है. लेकिन खोजने का आश्वासन देकर दोनो को भेज दिया जाता है।

जानकारी के मुताबिक ये दोनों बच्चियां उस वक्त गायब हुई, जब दोनों स्कूल के लिए निकली थी। 17 जनवरी को घर से शहर के झंडा मैदान के सर जेसी बॉस स्कूल जाने के लिए निकली. इसके बाद से दोनो बच्चियों का कोई पता नहीं चला. उसी दिन देर शाम तक जब दोनो बच्चियां वापस नही लौटी, तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी भी दी और चार दिन बीतने को है. लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं है तो पुलिस भी आवेदन लेकर दोनो की मां को सिर्फ आश्वासन देकर ही काम चला रही है।
परिजनों ने गुरुवार (Thursday) को मुफ्फसिल थाना पुलिस (Police) को भी बेटियों के लापता होने की जानकारी दी थी. पुलिस (Police) ने परिजनों को शीघ्र खोजने का आश्वासन दिया है। एसपी ने भी आश्वासन दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...