ट्रेन में चढ़ गये दो फर्जी टीटी, यात्रियों का करने लगे टिकट चेक, पूछने पर दिखाने धौंस, फिर पुलिस ने …

Two fake TTs boarded the train, started checking the tickets of the passengers, threatened them when asked, then the police...

TT Arrest: इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ है। इन सब के बीच कई लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है। पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों से टिकट के नाम पर वसूली कर रहे दो फर्जी टीटी को गिरफ्तार किया है। त्रिपुरा में ट्रेन में यात्रियों की टिकट चेक करने वाले दो फर्जी टिकट चेकर पकड़ा है। काला कोट पहनकर ये दोनों दीमापुर-अगरतला रेल खंड पर दोनों यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे।

घटना उस समय सामने आई जब 05676 दीमापुर-अगरतला पैसेंजर ट्रेन में यात्रा कर रहे रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवानों अजीत कुमार सरकार और अंजन पॉल ने एक संदिग्ध व्यक्ति हुसैन अली को यात्रियों के टिकट चेक करते हुए देखा। आरपीएफ के जवानों को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने उससे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा।

शुरुआत में, हुसैन अली ने खुद को हाल ही में नियुक्त टिकट चेकिंग कर्मचारी बताया, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं है। दीमापुर के टिकट चेकिंग मास्टर रोल से क्रॉस वेरिफिकेशन में उसकी फर्जी पहचान की पुष्टि होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

उसी रेल खंड में चल रही 05675 डाउन पैसेंजर ट्रेन में वरिष्ठ टिकट चेकिंग कर्मचारी सुब्रजीत पॉल ने एक अन्य फर्जी टिकट चेकर कौशिक सरकार को पकड़ लिया। कौशिक ने दावा किया कि वह रेलवे में नया नियुक्त हुआ है, लेकिन जब सुब्रजीत पॉल ने पहचान पत्र मांगा तो वो उसे देने में असफल रहा। इसके बाद, सुब्रजीत पॉल ने कौशिक को तुरंत राजकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया।

Related Articles