झारखंड स्थापना दिवस : प्रभारी मंत्रियों की सूची में दो बड़े नाम गायब, जानिए क्यों? सियासी गलियारों में हलचल
Jharkhand Foundation Day: Two prominent names are missing from the list of ministers in charge, and political circles are abuzz.

रांची (RANCHI) : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी गई है. इसका आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने जारी किया है. हालांकि, जारी सूची में कांग्रेस कोटे से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राजद कोटे से श्रम व उद्योग मंत्री संजय यादव का नाम शामिल नहीं है. इन दोनों मंत्रियों का नाम नहीं होने से सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और इसके कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं.
इन मंत्रियों को बनाया गया है प्रभारी मंत्री
- दीपक बिरूवा-पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)
- चमरा लिंडा-गुमला
- इरफान अंसारी-जामताड़ा
- हफीजूल हसन- देवघर
- दीपिका पांडेय सिंह- गोड्डा
- योगेन्द्र प्रसाद- बोकारो
- सुदिव्य कुमार-गिरिडीह
- शिल्पी नेहा तिर्की-लोहरदगा










