गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है। इस मामले में महंत और उनके समर्थकों सहित 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आत्मदाह करने जा रहे महंत को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो महंत के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों के वर्दी भी फाड़ डाले। वहीं दो पुलिसकर्मियों का सर भी फोड़ दिया।

गाजियाबाद के हिंडन बिहार इलाके के शिव मंदिर बालाजी धाम के महंत बाबा मछेन्द्रनाथ पुरी समेत 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  बाबा मछेन्द्रनाथ नंदग्राम थाने में मारपीट के मामले में दर्ज एक एफआईआर में आरोपी इमरान नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. बाबा पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस पैसे खा कर आरोपियों को बचा रही है, जबकि पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि मंदिर के बाहर महंत ने पुलिसवालों और खुद पर डीजल डाल दिया और माचिस जलाने लगे. समर्थकों ने इसमें महंत का सहयोग किया. पुलिसवालों ने किसी तरह महंत से माचिस छीन ली. इसके बाद महंत हिंडन में कूदने की धमकी देकर वहां से भाग गए.महंत को रोका गया तो उन्होंने और उनके समर्थकों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. नंदग्राम थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार, हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर, कॉन्सटेबल आयुश महामुनी और कॉन्सटेबल विकास मलिक की वर्दी फाड़ दी. हेड कॉन्सटेबल संजय पुंडिर और कॉन्सटेबल आयुश महामुनी का सिर फोड़ दिया. दोनों घायलों को भर्ती कराया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...