अमेरिका में ट्रंप का टैक्स कटौती बिल पास, जानिए क्या होगा असर

Trump's tax cut bill passed in America, know what will be the effect

अमेरिका की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4.5 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स कटौती और व्यय नियंत्रण विधेयक को पारित कर दिया। ट्रंप टैक्स कटौती बिल को 214 के मुकाबले 218 वोटों से मंजूरी मिली। इस विधेयक को अब राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है, जिससे यह कानून का रूप ले लेगा।

इस बिल को पारित करने में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत का बड़ा योगदान रहा, हालांकि पार्टी के दो सदस्य डेमोक्रेट्स के साथ जाकर इसके खिलाफ खड़े हुए। डेमोक्रेटिक नेता और न्यूयॉर्क से सांसद हकीम जेफ्रीस ने बिल के खिलाफ आठ घंटे लंबा भाषण देकर सदन में मतदान को देर तक रोके रखा।

सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने इसे देश के लिए ‘बड़े बदलाव की शुरुआत’ बताते हुए कहा कि यह अमेरिका को और भी मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाएगा। गौरतलब है कि सीनेट पहले ही इस विधेयक को पारित कर चुकी थी।

तो आखिर इस टैक्स कटौती विधेयक में क्या है खास? यह 2017 में लागू की गई टैक्स कट व्यवस्था को स्थायी रूप देने की कोशिश है। इसमें सीनियर सिटीजन के लिए 6,000 डॉलर तक टैक्स डिडक्शन और चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को 2,200 डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी पर 350 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे।

हालांकि, इस बिल में मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती और डेट सीलिंग को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने जैसे प्रावधान भी हैं, जो इसकी आलोचना का कारण बन रहे हैं।

Related Articles