झारखंड कैश कांड में PS संजीव लाल व जहांगीर की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 5 दिनों के लिए और रिमांड पर भेजा

रांची। करोड़ों के कैश कांड में ED के हत्थे चढ़े मंत्री के निज सहायक संजीव लाल और नौकर जहांगीर की मुश्किलें अभी कम नहीं होगी। कोर्ट ने दोनों को छह दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 5 दिन के लिए और रिमांड पर भेज दिया है। मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल (अब निलंबित) और जहांगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट में आज पेश किया गया था।
दोनों से अब पांच दिन और पूछताछ की जायेगी। इडी ने आज कोर्ट से और रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसे विशेष अदालत ने मान लिया। पिछले दिनों ईडी की छापेमारी के दौरान जहांगीर आलम के यहां से 35.23 करोड़ रुपये नगद मिले थे, जबकि संजीव लाल के यहां से 10 लाख रुपये बरामद किये गये थे।
इडी के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए और समय दिये जाने की मांग की. दोनों को इडी ने छह मई को गिरफ्तार किया था. जबकि रिमांड अवधि में प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में संजीव लाल के दफ्तर से भी इडी को दो लाख रुपये नगद और कई दस्तावेज मिले थे. इसके बाद ED ने दोनों को 6 मई को गिरफ्तार किया था.