शहीद जवान किशोर बाड़ा को श्रद्धांजलि…झारखंड में शोक की लहर…सीएम हेमंत सोरेन ने जताई संवेदना

Tribute to martyr soldier Kishore Bara... wave of mourning in Jharkhand

झारखंड के जवान किशोर बाड़ा के शहीद होने पर राज्य में शोक की लहर है. शहीद जवान को राज्य के मंत्री विधायक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मंत्री दीपिका पांडेय ने दी श्रद्धांजलि

मंत्री दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर लिखा- लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा के वीर सपूत किशोर बाड़ा जी एवं एक अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इन वीरों को शत-शत नमन। ईश्वर शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। जय हिंद!

सीएम सोरेन ने भी संवेदनाएं प्रकट की

बता दें सीएम हेमंत सोरेन ने भी शहीद जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा से जवान किशोर बाड़ा जी एवं एक और अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है। मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

Related Articles