नयी दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की जीत के साथ शुरुआत हुई है। भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 16 रन बनाने थे, लेकिन श्रीलंका की टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मैच जिताऊ पारी खेली, तो वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया। डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके दिए और 4 विकेट लिए. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की फिरकी ने श्रीलंका को फंसा दिया।

टीम इंडिया ने वानखेड़े टी-20 मैच में 2 रनों से जीत हासिल कर ली है। भारत ने श्रीलंका को 163 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज फेल साबित हुए। डेब्यू कर रहे शिवम मावी के 4 विकेट और उमरान-हर्षल की दमदार बॉलिंग के आगे श्रीलंकाई टीम बेबस नज़र आई। टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 162 रन बनाये। भारत की ओर से इशान किशन ने 29 गेंद पर 37 रन बनाये, वहीं शुभमन गिल ने 5 गेंद 7 रन ही बना सके। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 गेंद पर पहला विकेट गिर जाने के बाद सूर्यकुमार यादव भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाये और सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गये। संजू सैमशन भी 5 रन बना सके। कप्तान हार्दिक पांडया ने 27 गेंद पर 29 और दीपक हुड्डा ने 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 गेंद पर 41 रन की आतिशी पारी खेली।

जवाब पारी खेलने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन मीडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने जीत की उम्मीद जगा दी। श्रीलंका टीम ने एक वक्त 6 विकेट पर 108 रन बना लिये थे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे, जिसकी वजह से श्रीलंका जीत नहीं सका। श्रीलंका की ओर से शनाका 27 गेंद पर 45 रन बनाये, वहीं मेंडिस ने 25 पर 28, करुणारत्ने ने 16 पर 23 और डी सिल्वा ने 10 गेंद पर 21 रन बनाये। डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने धमाल मचाया और विरोधी टीम को चित कर दिया। शिवम मावी ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और ड्रीम डेब्यू किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...