पेड़ तोड़े, छत फाड़ी और स्कूल पर गिरा बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 जेट – चीखों से गूंज उठा पूरा इलाका!

ढाका |
बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 BGI ट्रेनिंग जेट सोमवार दोपहर एक भयानक हादसे का शिकार हो गया। विमान राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में आकर गिरा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
तेज धमाका और फिर मची चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, वह पेड़ों से टकराया और सीधे स्कूल की छत पर जा गिरा। हादसे के बाद तेज धमाका, धुआं और चारों तरफ लोगों की चीखें सुनाई दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और घायल लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
कम से कम एक की मौत, कई घायल होने की आशंका
फिलहाल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्य सलाहकार यूनुस ने जताया दुख, जांच के आदेश
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस दुखद हादसे पर शोक जताते हुए कहा,
“वायुसेना, छात्र, शिक्षक और आम नागरिक — सबके लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। हम इसकी **जांच करवाएंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।”
डेढ़ मिनट में टूटी उड़ान, ISPR ने दी जानकारी
बांग्लादेश सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने पुष्टि की कि विमान ने उड़ान भरने के महज डेढ़ मिनट बाद ही तकनीकी गड़बड़ी के चलते अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूल परिसर में क्रैश हो गया।