Travel News: केवल 5000 रुपए में मनाना चाहते हैं हनीमून तो यह नॉर्थ इंडिया की डेस्टिनेशन हैं सबसे बेस्ट,लिस्ट में करें शामिल

Travel News: केवल 5000 रुपए में मनाना चाहते हैं हनीमून तो यह नॉर्थ इंडिया की डेस्टिनेशन हैं सबसे बेस्ट,लिस्ट में करें शामिल

Travel News: शादी के बाद हर कोई अपने पार्टनर के साथ खास पल बिताना चाहता है, लेकिन कई बार बजट की वजह से लोग अपनी प्लानिंग टाल देते हैं. अगर आप भी कम पैसों में शानदार हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो नॉर्थ इंडिया में कई ऐसी जगहें हैं, जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाते हुए अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन बेहतरीन और लाजवाब स्पॉट्स के बारे में बताएंगे जहां सिर्फ 5000 रुपये में हनीमून का मजा लेना पूरी तरह से मुमकिन है.
Travel News

बस आपको जरूरत है कि आप ट्रिप को लेकर सही प्लानिंग करें और ऐसी खूबसूरत जगहें चुनें जो बजट-फ्रेंडली हों. हालांकि, उससे पहले ये जरूरी है कि आप बजट फ्रेंडली हनीमून की प्लानिंग करते समय कुछ टिप्स को ध्यान में रखें.

बजट फ्रेंडली हनीमून के लिए कुछ टिप्स
ऑफ-सीजन में जाएं, ताकि होटल और टिकट सस्ते मिलें.
खुद से प्लान करें, ट्रैवल एजेंसी से बचें.
ट्रेवलिंग में बस या ट्रेन का इस्तेमाल करें.
छोटी जगहों पर लोकल होमस्टे में रुकें.
लिस्ट में पहले नंबर पर है मैक्लुस्कीगंज
खर्च: आप 2-3 दिन का ट्रिप प्लान करते हैं, तो आपका खर्च 5000 रुपए से ज्यादा नहीं होगा.

क्या करें: मैक्लुस्कीगंज एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है. इसे झारखंड का “मिनी लंदन” कहा जाता है. यहां ब्रिटिश काल की पुरानी हवेलियां, घने जंगल, छोटी-छोटी नदियां और पहाड़ियां आपका दिल जीत लेंगी.

Travel News

कैसे बचाएं पैसे: गेस्ट हाउस की शुरुआत सिर्फ 1000 रुपए से होती है.
पतरातू वैली: झारखंड का मनालीखर्च: यह जगह भी बजट ट्रिप्स के लिए जानी जाती हैं.
क्या करें: पतरातू वैली परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इसे झारखंड का “मनाली” कहा जाता है. यहां आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते.
कैसे बचाएं पैसे: होमस्टे या बजट होटल बुक करें, लोकल बस का इस्तेमाल करें.

मैक्लुस्कीगंज झारखंड में एक सुंदर सा पहाड़ी टाउन है, जोकि रांची से महज किलोमीटर दूर है. मैक्लुस्कीगंज अब अपनी ब्रिटिश काल की पुरानी हवेलियों, पहाड़ियों और झरनों के लिए एक एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है.

Travel News बजट फ्रेंडली हनीमून के लिए बेस्ट है मनाली

खर्च: 5000 रुपये के अंदर एक छोटा हनीमून प्लान किया जा सकता है.
क्या करें: मनु मंदिर, हडिंबा देवी मंदिर, वशिष्ठ कुंड में गर्म पानी का स्नान, सोलंग वैली की सैर.

मनाली की गिनती देश के मशहूर हिल स्टेशंस में होती है, जोकि वेकेशन के लिए टूरिस्ट्स के बीच कॉमन स्पॉट है. यहां सर्दियों में पर्यटकों का बड़ा हुजूम देखने को मिलता है. अगर आप स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं तो मनाली जाने का प्लान बना सकते हैं.

ऋषिकेश में मनाएं हनीमून

खर्च: बहुत ही किफायती है, क्योंकि यहां सस्ते गेस्ट हाउस और फूड ऑप्शन उपलब्ध हैं.
क्या करें: गंगा आरती का आनंद लें, लक्ष्मण झूला और राम झूला देखें, योग और मेडिटेशन करें.
कैसे बचाएं पैसे: सस्ते कैंपिंग साइट्स बुक करें और लोकल ढाबों में खाना खाएं.

Travel News

अगर आप दोनों एडवेंचर करना पसंद है तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट हनीमून स्पॉट है. नेचर के खूबसूरत नजारों का मजा लेते हुए आप यहां राफ्टिंग कर सकते हैं. यही नहीं, बंजी जंपिंग करने के लिए भी ऋषिकेश से बेहतर और कोई जगह नहीं है.

Travel News धर्मशाला और मैक्लोडगंज भी किसी से कम नहीं

खर्च: दोनों जगहें बजट ट्रिप्स के लिए जानी जाती हैं.
क्या करें: भागसूनाग झरना, तिब्बती मठ, ट्रायंड हिल ट्रेक.
कैसे बचाएं पैसे: छोटे कैफे में खाना खाएं और लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

धर्मशाला और मैक्लोडगंज भी बजट फ्रेंडली हनीमून प्लान करने के लिए अच्छे स्पॉट्स हैं. धर्मशाला में आप कई झीलों और झरनों को देख सकते हैं तो वहीं मैक्लोडगंज में आप ट्रेकिंग करने के अलावा मठों, मंदिरों और तिब्बती बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Travel News नैनीताल भी लिस्ट में शामिल

खर्च: झीलों का शहर काफी सस्ता है.
क्या करें: नैनी झील में बोटिंग, स्नो व्यू प्वाइंट, टिफिन टॉप की सैर.
कैसे बचाएं पैसे: लोकल गेस्ट हाउस चुनें और लोकल ट्रांसपोर्ट लें.

नैनीताल झीलों और पहाड़ों से घिरा एक बेहद सुंदर शहर है, जहां के नजारे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यहां नैनी झील में बोटिंग करने के अलावा आप मॉल रोड भी घूम सकते हैं. इसके अलावा आप नैनीताल में नैना देवी मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.

बजट फ्रेंडली हनीमून के लिए कसोल भी परफेक्ट

खर्च: बैकपैकर्स के बीच लोकप्रिय ये जगहें बजट में घूमी जा सकती हैं.
क्या करें: पैराग्लाइडिंग, मणिकरण साहिब, और नेचर ट्रेल्स.
कैसे बचाएं पैसे: कैफे से खाने के बजाए लोकल फूड ट्राई करें.

शिमला से करीब 60 किलोमीटर दूर कसोल किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां की हसीन वादियां आपका मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. कसोल को भारत का मिनी इजरायल भी कहा जाता है. एडवेंचर लवर्स के लिए ये स्पॉट बेस्ट है.Travel News

Travel News

Related Articles