दर्दनाक: पति के सामने पत्नी का गैंगरेप, पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, बच्चों से बनवाया मां-पिता ने मरने का वीडियो
बस्ती। यूपी से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है। पति के सामने पत्नी का गैंगरेप किया गया। घटना के बाद पति पत्नी ने लोक लाज से जहर खाकर जान दे दी। घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। जान देने से पहले उन्होंने अपने बच्चों से कहा कि उनके मरने का वो वीडियो बनाएं ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। बच्चों ने घटना की जानकारी दी तो सुनकर रोंगटे खड़े हो गये। पहले आशंका जताई जा रही थी कि रेप के बाद दंपति को जहर खिलाया गया है, लेकिन मरने से पहले मृतका का विडियो वायरल हुआ। लेकिन बाद में हकीकत सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले 30 वर्षीय नवल किशोर और उनकी 27 वर्षीय पत्नी आरती की मौत के बाद परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी है। शिकायत के मताबिक को दो दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। मृतका ने जहर खाने से पहले परिजनों से आप बीती सुनाई थी, जिसके आधार पर दो युवकों के खिलाफ परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी।
घटना से आहत दंपति ने किसी को कुछ बताए बिना ही जहर खा लिया. दंपति के घर के पीछे जहर की पुड़िया और स्टील का ग्लास भी परिजनों को मिला था। मृतक दंपत्ति के बच्चों का कहना है कि 12 बजे रात के समय दो लोग घर पर आकर उनके माता-पिता का वीडियो बना रहे थे। हम लोग जब सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तो उन्होंने बुलाया और कहा कि हम लोग मरने वाले हैं हम लोगों ने जहर खा लिया है। उन्होंने गांव के दो लोगों पर रात में वीडियो बनाने की बात बताई थी।