दर्दनाक हादसा: घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी…5 की मौत

यूपी राज्य के बस्ती में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 28 के पास बस्ती की चौकी खझोला थाना मुंडेरवा क्षेत्र में कार और कंटेनर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खझौला थाना मुंडेरवा क्षेत्र में एक ब्रेजा कार शाम के 7:30 बजे जो लखनऊ से संतकबीर नगर जा रही थी। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े अचानक से पीछे कंटेनर में घुस गई। कार में सवार सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

कंटेनर में घुसी कार,छानबीन करती पुलिस

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया बस्ती जिले के खझौला के पास एनएच28 हाईवे पर हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कार खड़ी ट्रक से जा टकराई।लोगों की शिनाख्त की जा रही है और आगे की जांच जारी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कंटेनर के अंदर फंसी कार को और लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसकी सहायता के लिए आगे कार्रवाई की जा रही है।

बस्ती पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बस्ती के मुंडेरवा थाना के चौकी में एक कार लखनऊ के संत कबीर नगर की ओर जा रहे थे। कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। इस घटना में कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पर्व त्यौहार के मौके पर घर लौटने वाले सभी लोगों से HPBL अपील करता है की यात्रा ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए करें। प्रायः ऐसा देखा जाता है घर जल्दी पहुंचने की खुशी में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

महिला बीईओ के साथ हेडमास्टर ने की मारपीट, सर्विस बुक की मार्किंग को लेकर तमतमाये हेडमास्टर ने चैंबर में कर दिया कांड

Related Articles

close